Mukesh Kaushik
Mukesh Kaushik has been a defence correspondent for over two decades. His work has taken him across the world and to all corners of India, including the world’s highest battlefield, Siachen. He was part of the media delegation for the G-20 Summits at Saint Petersburg and Brisbane. He also participated in the East Asian Summit at Nay Pyi Taw, Myanmar. Mukesh travelled with Prime Minister Narendra Modi to many countries. After several years with UNI, one of two premier news agencies, he is now the Deputy Editor of Dainik Bhaskar. He did his journalism course from prestigious Indian Institute of Mass Communication.
Mobile : 9013294353
E-mail: kmukesh.photo@gmail.com
Twitter: @militarytourist
मुकेश कौशिक
आई.आई.एम.सी. से पत्रकारिता में डिप्लोमा। ‘पाञ्चजन्य’ साप्ताहिक से पत्रकारिता प्रारंभ की; समाचार एजेंसी यू.एन.आई. में दो दशक काम किया; ‘दैनिक भास्कर’ में डिप्टी एडिटर। रक्षा संवाददाता के तौर पर दो दशक से अधिक का अनुभव। प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंहराव की पुस्तक ‘इनसाइडर’, अरुण शौरी की पुस्तक ‘शासन-तंत्र (अजब तौर-तरीके)’ का हिंदी अनुवाद। डेविड डेविडार के उपन्यास ‘नीले आमों वाला घर’ के हिंदी संस्करण में अहम भूमिका। विमानवाहक पोत आई.एन.एस. विराट तथा विक्रमादित्य के अलावा अमेरिकी पोत यू.एस.एस. रोनाल्ड रीगन, सबसे ऊँची रणभूमि सियाचिन, भारत-चीन सीमा, भारत-पाक सीमा से लगे रेगिस्तानी रण और नियंत्रण-रेखा के अनेक दुर्गम स्थानों की यात्राएँ।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ सेंट पीटर्सबर्ग जी-शिखर सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीडिया डेलीगेशन में म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, फिजी, मंगोलिया, चीन और कंबोडिया की यात्रा पर गए। पाकिस्तान में बालाकोट पर हवाई हमले पर उनकी पुस्तक अंग्रेजी में ‘IAF Strikes@0328Hours’ और हिंदी में ‘एयरफोर्स स्ट्राइक@बालाकोट’ शीर्षक से प्रकाशित। संपर्क : 9013294353