नीति जैन RangRage.in की सह-संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। वे कलाकारों को नई और आधुनिक पेंटिंग तकनीकों से रू-ब-रू कराती हैं और डिजाइनर कपड़े और घरेलू साज-सज्जा से जुड़े उत्पाद तैयार कराती हैं।
उच्च शिक्षा प्राप्त नीति ने इकोनॉमिक्स में मास्टर्स डिग्री हासिल कर रखी है; साथ ही ब्रांड मैनेजमेंट और मार्केटिंग में पी.जी. डिप्लोमा भी कर रखा है।
नीति के पास भारत और ओमान में तमाम बिजनेस स्कूलों में बतौर विजिटिंग फैकल्टी अपना हुनर बाँटने का भी अनुभव है। उनसे neeti@rangraje.in पर संपर्क किया जा सकता है।
******
गगन जैन को स्टार्टअप, इ-कॉमर्स और मैनेजमेंट पेशेवर और अग्रदूत के रूप में दो दशक का अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल है।
वह RangRage.in इ-कॉमर्स वेबसाइट के संस्थापक भी हैं, जो हाथों से पेंट की हुई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट के स्टाइलिश ब्रांड के लिए जानी जाती है। यही नहीं, वे सिंगापुर की Puzzle Desh संस्था के सह-संस्थापक भी हैं।
अपने खुद के कारोबारी जीवन की शुरुआत से पहले, गगन ने तमाम स्टार्टअप्स जैसे कि Moneysaver (अब Snapdeal) और Mad (e) In India की शुरुआत कराने में अहम भूमिका अदा की है। गगन ने मार्केटिंग क्षेत्र में पी.जी. डिप्लोमा कर रखा है।
उनसे gagan@rangraje.in पर संपर्क किया जा सकता है।