ओ. पी. मनोचा भौतिकी (इलेक्ट्रॉनिक्स) में पोस्ट ग्रैजुएट हैं और उन्हें रक्षा मंत्रालय के अनुसंधान विंग डी.आर.डी.ओ. में काम करने का पैंतीस साल का अनुभव है, जहाँ उन्होंने विभिन्न रक्षा परियोजनाओं को धरातल पर उतारा।
विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं तथा सम्मेलनों में उनकी छह कृतियाँ प्रकाशित हैं, जिनमें डिफेंस साइंस जर्नल, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इमेज इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एडवांसेज इन कंप्यूटर साइंस की काररवाइयाँ शामिल हैं।
वे इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स के लाइफ फेलो हैं और कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया तथा इंडियन सोसाइटी ऑफ रिमोट सेंसिंग के आजीवन सदस्य हैं। वह IETE, देहरादून चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष हैं।
वह वर्ष 2018 में डी.आर. डी.ओ. से सेवानिवृत्त हुए, जहाँ वैज्ञानिक 'जी' के रूप में काम कर रहे थे और फिर यात्रा और लेखन के अपने शौक को आगे बढ़ाया। वे एक धावक, साइकिल चालक, प्रकृति-प्रेमी, योग-चिकित्सक और कवि हैं। वे टाइम्स ऑफ इंडिया में सक्रीय ब्लॉगर भी है।