पैट्रिक कॉकबर्न वर्तमान में ‘इंडिपेंडेट’ के लिए मध्य-पूर्व के संवाददाता हैं और इससे पूर्व ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ के लिए काम कर चुके हैं। इराक के हाल ही के इतिहास के बारे में उन्होंने तीन पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें ‘दि आक्युपेशन : वार एंड रेसिस्टेंस इन इराक’ भी शामिल हैं, जिसे नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल अवार्ड्स की अंतिम सूची में जगह मिली। उन्होंने ‘द ब्रोकन ब्वॉय’ नामक एक संस्मरणात्मक पुस्तक की भी रचना की और अपने पुत्र के साथ मिलकर सिजोफ्रेनिआ पर एक पुस्तक ‘हेनरीज डेमनस’ भी लिखी है, जो कोस्टा अवार्ड के लिए अंतिम सूची में चुनी गई। उन्हें सन् 2005 में ‘मार्था गेलहार्न पुरस्कार’, 2006 में ‘जेम्स केमरन पुरस्कार’ और सन् 2009 में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जानेवाले ‘ऑरविल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। ‘द कॉमेंट्स अवार्ड्स’ द्वारा उन्हें सन् 2013 में ‘फॉरेन कॉमेंटेटर ऑफ द ईयर’ हेतु नामित किया गया।