27 सितंबर, 1977, जन्दाहा, वैशाली (बिहार) में जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में बी.ए. किया। उत्तर प्रदेश, ‘राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी’ से पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। पत्रकारिता की शुरुआत ट्रेनी के रूप में ‘आकाशवाणी’, दिल्ली से की। फिर टेलीविजन पत्रकारिता को अपनाया। ‘अमर उजाला’ समाचार-पत्र में रहीं। तदनंतर ‘टाइम्स ग्रुप’ के साथ पर्सनल फाइनेंस की पत्रिका ‘मनी मंत्र’ से जुड़ीं। राजनीतिक पत्रिका ‘शुक्रवार’ में स्थानांतरण।
अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर समाज के गरीब, पिछड़े, कमजोर और बेसहारा वर्गों के बच्चों के उत्थान हेतु काम किया। उन्हें पढ़ाया। प्रचुर लेखन, भ्रूण हत्या तथा महिलाओं के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के प्रति कई पत्र-पत्रिकाओं में नियमित लेखन। स्वास्थ्य लेखन के लिए ‘दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन’ की ओर से उत्कृष्ट पत्रकारिता का सम्मान प्राप्त, ‘मातृश्री’ पुरस्कार तथा ‘साहित्यश्री’ सम्मान से सम्मानित।