मनोहर पोतदार ‘अबोध’ ने शिवाजी विद्यापीठ कोल्हापुर से स्नातक होने के बाद बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस, पिलानी से स्नातकोत्तर एवं मिसौरी, अमरीका से पी-एच.डी. की उपाधियाँ प्राप्त कीं। इसके साथ ही उन्होंने हिंदी विश्वविद्यालय प्रयाग से विशारद एवं महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा पुणे से हिंदी साहित्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियाँ प्राप्त कीं। हिंदी साहित्य के अध्ययन एवं सृजन में उन्हें काफी दिलचस्पी है। उनकी अंग्रेजी में चार, मराठी में दो एवं हिंदी में अन्य एक पुस्तक प्रकाशित है। संप्रति वे भारती विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।