प्रदीप भंडारी एक उद्यमी और ‘जन की बात’ के संस्थापक और सी.ई.ओ. हैं, जो जमीनी स्तर पर जनता की राय का पता लगानेवाला एक मंच है। उन्हें देश के सबसे सटीक चुनाव विश्लेषकों में से एक माना जाता है। साथ ही, वह सबसे युवा राजनीतिक विश्लेषक हैं, जिन्होंने 28 वर्ष की आयु में भारत के 400 से भी अधिक संसदीय क्षेत्रों का दौरा किया है। प्रदीप के विश्लेषण और चुनाव से जुड़े विशेष कार्यक्रम रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं, जहाँ वह लोकप्रिय हिंदी कार्यक्रम ‘ललकार’ के प्रस्तुतकर्ता भी रह चुके हैं।