प्रदीप चंद्र फोटोग्राफर होने के साथ ही लेखक और चित्रकार भी हैं। ये बतौर फोटो पत्रकार ‘दि इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’, ‘दि इंडियन एक्सप्रेस’, ‘दि वीक’ और ‘द संडे ऑब्जर्वर’ जैसे कई समाचार-पत्रों से जुड़े रहे। इनके कुछ उल्लेखनीय कार्यों में कश्मीरी शरणार्थियों की दुर्दशा पर वृत्तचित्र ‘दि एलियन इनसाइडर्स’; राजस्थान की हवेलियों पर ‘हवेली ड्रीम्स’; ताजमहल होटल को श्रद्धांजलि तथा कमाठीपुरा के बच्चों पर एक प्रदर्शनी शामिल हैं। इन्होंने भारत विदेश में आयोजित कई आर्ट कैंपव ग्रुपशो में भी हिस्सा लिया है।
इससे पहले प्रदीप चंद्र ने एम.एफ. हुसैन व अमिताभ बच्चन पर कॉफी-टेबल पुस्तकें लिखी हैं। ये मुंबई में रहते हैं और संप्रति इस शहर पर एक पुस्तक लिख रहे हैं।