प्रो. त्रिवेणी सिंह, IPS, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं एवं उत्तर प्रदेश में तैनात हैं। साइबर क्राइम के क्षेत्र में उन्होंने लगभग हर तरह के क्रिमिनल्स को पकड़ा है और 200 से ज्यादा अपराधों में जटिल तकनीक का उपयोग करते हुए हजारों अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया है। साइबर क्राइम के क्षेत्र में अनुसंधान करते हुए उन्होंने पीएच.डी. भी की है। एमिटी विश्वविद्यालय ने उन्हें प्रोफेसर की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया है।