डॉ. पुरुषोत्तम लाल मेट्रो हॉस्पीटल्स एंड हार्ट इंस्टीच्यूट्स (नोएडा) के मुख्य इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट तथा मेट्रो ग्रुफ ऑफ हॉस्पीटल्स के चेयरमैन हैं। डॉ. लाल 15 वर्ष तक अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन में काम करने के बाद हृदय रोगों की चिकित्सा की अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से आम लोगों की सेवा करने की भावना के साथ स्वदेश लौटे। उनका नाम कई बार लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो चुका है।
डॉ. लाल अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं। भारत के राष्ट्रपति ने 2003 में उन्हें ‘पद्मभूषण’ एवं ‘डॉ. बी.सी. राय राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
गरीब मरीजों को सस्ती किंतु विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करने तथा हृदय चिकित्सा की बढ़ती कीमतों को कम करने को अपने मिशन बना चुके डॉ. लाल ने हृदय रोगियों को ओपन हार्ट सर्जरी के कष्टों से बचाने के लिए 20 से भी ज्यादा तकनीकें विकसित की हैं।