डॉ. रघुनाथ अनंत माशेलकर
सन् 1991 में ‘पद्मश्री’ व 2000 में ‘पद्मभूषण’ से विभूषित
डॉ. माशेलकर का जन्म एक अत्यंत गरीब परिवार में 1 जनवरी, 1943 को महाराष्ट्र में हुआ। केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री लेकर विदेश में उच्च पद पर अनुसंधानरत रहे। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आग्रह पर उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान प्रयोगशाला, पुणे का कार्यभार सँभाला।
‘फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी’ डॉ. माशेलकर ने अनेक अवसरों पर—विशेष रूप से हल्दी, बासमती आदि पर—पेटेंट के मामले में भारतीय वैज्ञानिक दल का नेतृत्व किया।
संप्रति : सचिव, डी.एस.आई.आर. तथा महानिदेशक, सी.एस.आई.आर.।