रघुनंदन शर्मा
मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के ग्राम सुजानपुरा में 7 अप्रैल, 1946 को जन्म। ज्येष्ठ भ्राता के मार्गदर्शन में स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की। शैक्षणिक काल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आने से देशभक्ति एवं सेवा, समर्पण के संस्कार स्वतः जीवन में उतरते गए। कई वर्षों तक पूर्णकालिक सेवाव्रती रहकर आपातकाल में मीसा में निरुद्ध व्यक्तियों के परिवारों की सेवा में संलग्न रहे। सन् 1977 में विधायक निर्वाचित हुए तथा कई शासकीय निकायों में दायित्व सँभाला। 35 वर्ष तक भारतीय जनता पार्टी के पूर्णकालिक संगठन मंत्री बनकर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। सन् 2008 में राज्यसभा सदस्य बने; 2014 में सांसद के कार्यकाल की समाप्ति के पश्चात् 2019 तक लोकसभा सचिवालय में मानद सलाहकार रहे।
नियमित लेखन किया, ग्यारह पुस्तकें प्रकाशित, अनेक लेख प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित।