कई पुरस्कारों से सम्मानित युवा लेखक राहुल झारिया विगत 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। नए युग की आवश्यकताओं के मुताबिक परंपरागत पत्रकारिता में आए बदलावों को समझकर समसामयिक विषयों पर मजबूत पकड़ रखनेवाले राहुल कई महत्त्वपूर्ण पत्रपत्रिकाओं के लिए लेख, वृत्तांत, कविताएँ, कहानियाँ और नाटक लिखते रहे हैं। ‘दैनिक भास्कर’, ‘नई दुनिया’ समेत कई नामी पब्लिकेशन हाउस से संबद्ध रहे राहुल झारिया वर्तमान में इंडिया टुडे ग्रुप, दिल्ली के ‘आजतक’ में कार्यरत हैं।
कंप्यूटर स्नातक राहुल झरिया ने ‘मीडिया प्रबंधन’, ‘पत्रकारिता’ और ‘हिंदी साहित्य’ समेत तीन विषयों में स्नातकोत्तर उपाधियाँ प्राप्त की हैं। उन्होंने पत्रकारिता और मीडिया प्रबंधन विषयों पर काफी काम किया है। वे एक लघु फिल्म और एक वृत्तचित्र का भी निर्माण कर चुके हैं। उनकी लघु फिल्म ‘अच्युत न्याय’ अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए नामित की गई।