राहुल सिंह अपने 18 सालों से अधिक के कॅरियर में हिंदुस्तान टाइम्स में रक्षा और सैन्य मामलों को कवर कर चुके हैं। दुनिया भर से भारतीय सेना की व्यापक और गहन रिपोर्टिंग करने के साथ ही राहुल सिंह ने कई बड़ी खबरें भी ब्रेक की हैं, जिन्होंने सालों तक राष्ट्रीय समाचार एजेंडा तय किया है। इनमें कश्मीर घाटी, पूर्वोत्तर और युद्धग्रस्त कांगो गणराज्य भी शामिल है