Ramesh Chandra Sharma
रमेश चंद्र शर्मा
जन्म : 21 मार्च, 1929 को ग्राम टकसाल, जिला सोलन (हि.प्र.) में।
रचनाएँ : ‘बर्फ की राख’, ‘पांचाली’, ‘स्वर्ग आरोही’ (उपन्यास), ‘पगध्वनियाँ’, ‘कैक्टस के फूल’ (कहानी-संग्रह), ‘नवरंग’, ‘मैगनोलिया का फूल कमल’, ‘मुखौटा’, ‘कथा अंत की ओर’ (नाटक-संग्रह), ‘निर्जीव चाँदनी’, ‘एक स्वरता’, ‘ईव’, ‘प्राथमिक शिशु गान’ (काव्य-संग्रह) प्रकाशित।
शिमला की पत्रिका ‘दि गार्डियंज’ व ‘पद्म’ तथा पटियाला की पत्रिका ‘महेंद्रा’ का संपादन।
सम्मान-पुरस्कार : साहित्यकार पुरस्कार, सर्वोच्च चंद्रधर शर्मा गुलेरी राज्य सम्मान, बलराज साहनी अवार्ड, राष्ट्रीय हिंदी-सेवी सहस्राब्दी सम्मान, यशपाल सम्मान। हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग द्वारा सम्मान-पत्र प्राप्त।
अनेक कृतियों पर शोध हो चुकी है।
Books by Ramesh Chandra Sharma