13 नवंबर, 1850 को जनमे रॉबर्ट लुइस स्टीवेंसन अंग्रेजी के सुविख्यात साहित्यकार थे। उन्होंने जब अपने इस उपन्यास को मूल अंग्रेजी में ‘ट्रैजर आइलैंड’ के नाम से लिखा था तब वे एक निबंधकार, कवि और उपन्यासकार के रूप में विख्यात हो चुके थे। ‘डॉ. जेकल ऐंड मिस्टर हाइड’, ‘किडनैप्ड’ एवं ‘द मास्टर ऑफ बेलेंट्रे’ नामक उनके उपन्यास भी काफी प्रसिद्ध हुए; परंतु साहित्य में उन्हें अमरत्व प्रदान किया उनके किशोर उपन्यास ‘ट्रैजर आइलैंड’ ने। स्टीवेंसन ने इस उपन्यास को सन् 1881 में मात्र पंद्रह दिनों में लिख दिया था, जो 1883 में प्रकाशित हुआ। वे क्षय रोग से ग्रस्त थे और उन दिनों क्षय रोग का कोई उपचार नहीं था। उस समय स्टीवेंसन तैंतीस वर्ष के थे। मात्र चौवालीस वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।