Rohit Mehra is an IRS officer of 2004 batch. He is a man of versatile hobbies, passions and creativity. He is an author, blogger and motivational speaker. He is a passionate environmentalist and pioneer of vertical gardens in India. He is known as Greenman and has created more than 40 micro-jungles using the principles of Vruksayurveda and Miyawaki. He has planted nearly 7.50 lakhs plants in 3.5 years and created more than 550 vertical gardens. He has spearheaded the movement of seed-balls in India and has got made and distributed close to 20 lakhs seed-balls in last 3 years which in itself is a record. He has created 2 mobile applications by the name ‘Sundari’ and ‘Election-Eye’. He has been the guiding force to create a mobile app Tirth-yatra. He is a very passionate traveller and has travelled to whole of India. He has also written a book by the name 101 Sacred Places of India. He is running a successful blog on personality development by the name Design Your Destiny. He has also written articles on various topics which have featured in National Newspapers.
रोहित मेहरा 2004 बैच के एक आई.आर.एस. अधिकारी हैं। उन्हें नई-नई चीजें करना पसंद है। वह लेखक, ब्लॉगर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्हें पर्यावरण से गहरा लगाव है। उन्होंने भारत में वर्टिकल गार्डंस की शुरुआत की है। उन्हें ‘ग्रीनमैन’ के नाम से जाना जाता है और वृक्षायुर्वेद के सिद्धांतों का उपयोग करते हुए उन्होंने 40 से ज्यादा माइक्रो-जंगल बनाए हैं। उन्होंने चार साल में लगभग 7.50 लाख पेड़-पौधे लगाए हैं और 550 से ज्यादा वर्टिकल गार्डन खडे़ किए हैं। उन्होंने भारत में सीड-बॉल्स की मुहिम का नेतृत्व किया और पिछले तीन साल में लगभग 20 लाख सीड-बॉल्स बनाकर उनका वितरण भी किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने सुंदरी और इलेक्शन-आई नाम से दो मोबाइल एप्लीकेशन बनाए हैं। ‘तीर्थ-यात्रा’ नाम का मोबाइल एप उनकी ही प्रेरणा से बना है। उन्हें घूमने का बहुत शौक है और वे पूरे भारत का भ्रमण कर चुके हैं। उन्होंने ‘101 सैक्रेड प्लेसेज ऑफ इंडिया’ पुस्तक भी लिखी है। व्यक्तित्व विकास पर वह ‘डिजाइन योर डेस्टिनी’ के नाम से एक सफल ब्लॉग चला रहे हैं। उन्होंने विभिन्न विषयों पर लेख भी लिखे हैं, जो राष्ट्रीय समाचार-पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं।