सेवानिवृत्त आई.- पी.एस. अधिकारी श्री एस.के. दत्ता केंद्रीय जाँच ब्यूरो के पूर्व निदेशक हैं, जहाँ उन्होंने चौदह वर्षो से अधिक समय तक अपनी सेवाएँ दीं । सी.बी. आई. से उनकी लंबी संबद्धता ने उन्हें जटिल मामलों, जैसे-राजीव गांधी हत्याकांड, सुरक्षा घोटालों, बैंक घोटालों और आतंकवादी मामलों की छान-बीन का विस्तृत अनुभव दिया । उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, भूमिगत बैंकिंग (हवाला), नशीले पदार्थो के व्यापार और संगठित अपराध पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मैचों पर शोधपत्र प्रस्तुत किए हैं । वे नशीले पदार्थो के व्यापार पर संयुक्त राष्ट्र ऑब्जर्वर ग्रुप के सदस्य थे, जिसके लिए वे ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, हांगकांग तथा सिंगापुर गए । सेवानिवृत्ति के पश्चात् वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत की सुरक्षा चिंताओं पर गहन अध्ययन में व्यस्त रहे हैं। वर्तमान पुस्तक पाकिस्तान पर उनके तीन वर्षीय शोध का परिणाम है । वह समाचार-पत्रों में समय- समय पर लेख आदि लिखते रहे हैं ।