दो दशक से भाजपा और संघ परिवार पर पैनी निगाह रखनेवाले संतोष कुमार को पत्रकारिता में देश का सबसे प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवार्ड और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का सर्वश्रेष्ठ राजा राममोहन राय अवार्ड उनकी खोजपरक रिपोर्टों के लिए मिल चुका है।
इसके अलावा आधा दर्जन पुरस्कारों से सम्मानित कुमार वर्तमान में दैनिक भास्कर में डिप्टी एडिटर हैं। इससे पहले वे इंडिया टुडे और दैनिक नवज्योति में काम कर चुके हैं। अन्य पुरस्कारों में जोधपुर के मेहरानगढ़ किला ट्रस्ट का वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति पुरस्कार, इंडिया टुडे चेयरमैन अवार्ड, यंग जर्नलिस्ट अवार्ड प्रमुख हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) से स्वास्थ्य क्षेत्र में काम के लिए यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर फेलोशिप मिल चुका है।
बिहार के सुदूर ग्रामीण जिले मधुबनी के देवधा गाँव में जन्मे और प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। जवाहर नवोदय विद्यालय से हायर सेकेंडरी की शिक्षा पूरी की। दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से इतिहास में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा किया।
संपर्क
santosh.indiagatese@gmail.com
@santoshkumarjnv