सतीश धर
23 अगस्त, 1951 को श्रीनगर (कश्मीर) में जन्म। प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल में। हिमाचल प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में नौकरी की; उपनिदेशक के पद से सेवानिवृत्ति। मूलतः कवि—तीन काव्य-संग्रह, ‘कल की बात’, ‘सलमा खातून नदी बन गई’ और ‘प्रथम पंक्ति के लोग’ प्रकाशित। वर्ष 2000 में माता श्री रूपभवानी के वाखों के अनुवाद और कश्मीर के धर पंडितों की वंशावली पर आधारित पुस्तक ‘कौन जाने तेरा स्वभाव’ श्री अलखसाहिबा ट्रस्ट, जम्मू द्वारा प्रकाशित।