सन् 2002 में लखनऊ विश्वविद्यालय से समाज-कार्य विषय में पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त लेखिका का यह तीसरा प्रकाशन है। इसके पूर्व ‘पंचायती राज ऐंड वूमेन एंपावरमेंट’ तथा ‘ट्रेनर्स ट्रेनिंग मैनुअल ऑन पंचायती राज सिस्टम’ नामक उनकी दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। समाज-कार्य, युवा मामले, महिला सशक्तीकरण आदि विषयों पर लेखन के साथ-साथ दूरदर्शन और आकाशवाणी पर भी विशेषज्ञ-वार्त्ताएँ निरंतर प्रसारित होती रही हैं। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कई संस्थाओं से संबद्ध लेखिका जुलाई 2008 से पंचायती राज निदेशालय, लखनऊ में राज्य स्वच्छता समन्वयक के पद पर सेवारत हैं। इसके पूर्व जून 1990 से जून 2008 की अवधि में लेखिका ने लखनऊ में मामसार फिल्म्स ऐंड स्टूडियो; नेहरू युवा केंद्र संगठन, अमीहा प्रोडक्शंस; स्वशक्ति परियोजना, उत्तर प्रदेश; उत्तर प्रदेश वालंटरी हेल्थ एसोसिएशन; पंचायती राज निदेशालय तथा कम्युनिकेशन मैनेजमेंट फाउंडेशन, नई दिल्ली आदि संस्थानों एवं परियोजनाओं में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया।