शांतनु दास शर्मा ‘न्यूरोमाइंड’ लेखक, सफल कोच एवं NLP प्रशिक्षक हैं। वे अपने प्रशिक्षण में इस बात पर फोकस रखते हैं कि व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकार दूर हों और उसके अंदर नवप्रवर्तन हो। वे ऐसे नवप्रवर्तन में विश्वास रखते हैं, जिसके द्वारा व्यक्ति की उच्च विचारशीलता एवं व्यक्तित्व का दर्शन उसके अंग-अंग से प्रस्फुटित हो। उनका मानना है कि जब व्यक्ति
NLP के माध्यम से अपनी चेतना और गतिशीलता को अधिक विकसित कर लेता है तो फिर उसकी सोच आम व्यक्तियों से बिल्कुल अलग हो जाती है। वह भीड़ में सहज ही अलग नजर आता है। लेखक के प्रशिक्षण से अनेक व्यक्तियों ने न केवल अपने जीवन को बल्कि अपने व्यवसाय को भी बुलंदियों पर पहुँचा दिया है। आज शांतनु दास शर्मा देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी एक बेहद सफल NLP कोच के रूप में सुप्रसिद्ध हैं।