लेखिका का जन्म भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक गाँव में हुआ था। पढ़ाई-लिखाई पहले जमशेदपुर और फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पूरी हुई, जहाँ से उन्होंने राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि ली। घर-गृहस्थी दक्षतापूर्वक सँभालने के साथ-साथ अध्यापन द्वारा भावी पीढ़ी के निर्माण कार्य में सदा जुटी रहीं। राजनीति शास्त्र एवं इतिहास का पठन-पाठन करते हुए भी साहित्य में रुचि हमेशा बनी रही। छुटपुट कहानियाँ और कविताएँ लिखती रहीं, जो कुछ पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहीं। अवकाश प्राप्ति के बाद, संप्रति साहित्य सृजन के साथ-साथ अध्यापन कार्य में तन्मयता से जुड़ी हुई हैं।
संपर्क :125 को-ऑपरेटिव कालोनी बोकारो स्टील सिटी-827001 (झारखंड)
इ-मेल : roysharmasheela@gmail.com