पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा। हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, विराट वैभव, दैनिक महामेधा आदि समाचार-पत्रों तथा गृहशोभा, सरिता, सरठी, गृहलक्ष्मी, मेरी सहेली आदि प्रसिद्ध पत्रिकाओं में विविध विषयों पर लेख प्रकाशित। लेखन के अलावा संगीत एवं पाक कला में विशेष रुचि।