शिव अरूर इंडिया टुडे टेलीविजन के साथ बतौर संपादक और एंकर जुड़े हुए हैं, जिन्हें भारतीय सेना और उसके संघर्षों से जुड़ी घटनाओं की कवरेज करने का एक दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने कश्मीर घाटी, भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र, श्रीलंका और लीबिया समेत विभिन्न संघर्षरत क्षेत्रों से रिपोर्टिंग की है। श्रीलंका और लीबिया की रिपोर्टिंग के लिए उन्होंने युद्धग्रस्त क्षेत्रों की रिपोर्टिंग करने के लिए दो पुरस्कार भी जीते हैं। अरूर सैन्य समाचार और विश्लेषण से जुड़ी एक लोकप्रिय वेबसाइट लाइवफिस्ट भी चलाते हैं और उनकी इस साइट को पुरस्कार भी मिल चुका है। इस साइट पर वे लगातार भारत के सैन्य नायकों की कहानियाँ अकसर बताते रहते हैं