डॉ. अपथुकथा शिवताणु पिल्लै प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं, जो डी.आर.डी.ओ. (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) के मुख्य नियंत्रक रहे। साथ ही ‘ब्रह्मोस’ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के विकास से जुड़े भारत-रूस संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी तथा प्रबंध निदेशक भी रहे। कुछ
समय तक डॉ. विक्रम साराभाई और प्रो. सतीश धवन के नेतृत्व में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के साथ लंबे समय तक कार्य किया।
डॉ. पिल्लै को अनेक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थाओं ने फेलोशिप प्रदान की। आपने अनेक पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें डॉ. कलाम के साथ लिखी गई पुस्तक ‘मेरे सपनों का भारत’ भी शामिल है। वर्ष 2002 में ‘पद्मश्री’ से सम्मानित।