आशुतोष चतुर्वेदी
वरिष्ठ पत्रकार और प्रभात खबर के प्रधान संपादक; मीडिया जगत् में 35 वर्षों की विशेषज्ञता। हिंदी पत्रकारिता में अनुभवी और विशेषज्ञ पत्रकारों में गिनती। भारत ही नहीं विदेशों में भी काम करने का गहन अनुभव हासिल। मीडिया जगत् के बड़े घरानों में प्रिंट के साथ इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता का अनुभव; मीडिया इंडस्ट्री की अच्छी समझ। पत्रकार शिरोमणि पं. बनारसीदास चतुर्वेदी के परिवार से संबंधित; उन्हें अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। उन्हीं के आशीर्वाद से पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश। कॅरियर की शुरुआत इलाहाबाद से प्रकाशित होनेवाली प्रसिद्ध समाचार पत्रिका माया के साथ प्रशिक्षु पत्रकार के रूप में की। उसके बाद इंडिया टुडे, संडे ऑब्जर्वर, जागरण, बीबीसी लंदन व दिल्ली होते हुए अमर उजाला के कार्यकारी संपादक और प्रभात खबर के प्रधान संपादक तक की पत्रकारिता की उतार-चढ़ाव भरी यात्रा ने पूरी की। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ एक दर्जन देशों की विदेश यात्राएँ भी की हैं। आगरा विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की। ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म का प्रशिक्षण लिया। संप्रति एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य हैं।