राष्ट्रकवि दिनकर की धरती बिहार के बेगूसराय जिले में जन्मे श्री रविंद्र कुमार एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, पर्वतारोही एवं लेखक-कवि हैं, जिन्होंने विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट को दो अलग-अलग विषम रास्तों से फतह किया है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश में एक जिलाधिकारी के रूप में अपनी कुशल सेवा दे रहे हैं। उन्होंने हिंदी व अंग्रेजी में दो प्रेरणादायी पुस्तकें (‘एवरेस्ट : सपनों की उड़ान-सिफर से शिखर तक’ व ‘Many Everests’) एक कॉफी टेबल बुक (Mount Everest: Experience the Journey) एवं ‘ललक’ सहित पाँच कविता संग्रह (‘आंतरिक अंतरिक्ष और स्वप्न यात्रा’, ‘दूसरी जंग’, ‘इक्कीसवीं सीढ़ी’, ‘नई ऑखें’) भी लिखे हैं। कुशल लेखन के लिए इन्हें ‘अमृतलाल नागर’ पुरस्कार’ से भी नवाजा जा चुका है।