श्री योगेश चंद्र वर्मा ‘योगी’ का जन्म 20 जनवरी, 1942 को अपने ननिहाल ग्राम गौसगंज, जनपद हरदोई में हुआ। उनका पैतृक आवास ग्राम ऐन लखनऊ में है। अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पिताश्री कन्हैया लाल वर्मा व माताश्री कलावती के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में योगीजी की प्रारंभिक शिक्षा गौसगंज में हुई। उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा कान्यकुब्ज कॉलेज लखनऊ और उच्च शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से एवं साकेत महाविद्यालय फैजाबाद से बी.एड. की शिक्षा प्राप्त की।
सन् 1955 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आए। संघ के गटनायक से लेकर जिला कार्यवाह तक के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। संघ के आह्वान पर 11 दिसंबर, 1975 को आपातकाल के विरुद्ध सत्याग्रह करके 14 अगस्त, 1976 तक लखनऊ कारागार में निरुद्ध रहे।
अध्यापन की यात्रा बृजरानी इंटर कॉलेज से प्रारंभ की। फिर पटेल आदर्श विद्यालय, ऐन लखनऊ में अनवरत 35 वर्षों तक प्रधानाचार्य रहकर सन् 2002 में सेवानिवृत्त हुए।
रचनाएँ : योगी-सप्तशती, गीत-भारती, अविनाशी गीतमाला, टूटेगा कब धैर्य आपका बोलो अटल बिहारी, धर्मसत्ता, गीता-दोहावली, गीतों से प्रार्थना-बोध, तब तक अपना भारत मित्रो, वैभव युक्त नहीं होगा।
दूरभाष : 8765970125