सुमीता कुकरेती ने दिल्ली विश्वविद्यालय से मध्यकालीन काव्य पर एम.फिल., पी-एच.डी. की शोध उपाधियाँ अर्जित कीं। बच्चों के लिए रचनात्मक लेखन के अलावा पहली से आठवीं कक्षा तक की प्रतिष्ठित पाठ्य-पुस्तक शृंखला ‘नई उमंग’ का संपादन। ‘कबीर काव्य में कालबोध’ पुस्तक चर्चित। लोकगीतों में बच्चे और शिक्षा मनोविज्ञान पर परियोजना पर कार्य। संप्रति दिल्ली प्रशासन के शिक्षा विभाग से संबद्ध।