राय बहादुर सर सुंदरलाल का जन्म 21 मई, 1857 को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के जसपुर गाँव में हुआ था। उनका देहांत सन् 1918 में इलाहाबाद—जो उस समय संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था, आगरा में अवध ब्रिटिश इंडिया, जिसे अभी उत्तर प्रदेश के नाम से जाना जाता है—में हुआ। उन्होंने सन् 1896 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस शुरू की थी; सन् 1905 में उन्हें रायबहादुर की उपाधि से सम्मानित किया था। सन् 1906 में वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रथम उप कुलपति और सन् 1916 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के उप कुलपति हुए। 21 फरवरी, 1917 को उन्हें ‘नाइटहुड’ की उपाधि मिली।