सुरेखा भार्गव एक प्रेरित उद्यमी व कर्मठता की शानदार मिसाल हैं, जिन्होंने जीवन के अनेक क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराया है। एक गृहिणी से मैनेजमेंट गुरु व सफल महिला उद्यमी के रूप में जानी जाने वाली सुरेखा भार्गव इस बात का एक श्रेष्ठ उदाहरण हैं कि यदि नारी चाहे तो इस नए युग में अपने आपको भव्य रूप में स्थापित कर सकती है। जरूरत है कर्मठता और भरपूर आत्मविश्वास की।
‘बड़ा सोचो, बड़ा बोलो व अपनी बड़ी सोच की दिशा में लगातार छोटे-छोट प्रयास करते रहो तो सफलता मिल ही जाती है’ के सिद्धांत में उनका अटूट विश्वास है। 5,00,000 से ज्यादा लोगों को अपने प्रेरणादायी व्याक्खानों के जरिए ‘कलाम सर के सक्सेस-पाठ’पढ़ा चुकी हैं। उनकी बहुचर्चित कार्यशाला (Mind Minding Workshop) लोगों के मन को सफलता के लिए मनाने का ही सफल कार्य करती है।
देश की युवाशक्ति उद्यमी बने, इसके लिए ये शिक्षण संस्थान से जुड़कर, व्यापार से जुड़ी शिक्षा और व्यापार की हकीकत के बीच के अंतर को खत्म करने के लिए उनकी सलाहकार के रूप में भी काम करती हैं, क्योंकि अब्दुल कलाम जी के साहित्यिक सान्निध्य को वे ईश्वर का उपहार मानती हैं।
www.surekhabhargava.com