श्री सुरेंद्र मोहन 2010 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं तथा अभी संयुक्त आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश में जनमे और बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आनेवाले श्री सुरेंद्र मोहन के पिता सिविल न्यायालय में मुंशी के रूप में कार्यरत थे। चार भाई-बहनों में वे अपने माता-पिता की द्वितीय संतान हैं। वे ‘लोक प्रशासन’ विषय में लखनऊ विश्वविद्यालय से आर.एस. गोपाल गोल्ड मेडल के साथ परास्नातक हैं। साथ-ही-साथ आप ‘नालसर विश्वविद्यालय’ से ‘बिजनेस लॉ तथा टेक्सेशन’ में भी परास्नातक हैं। श्री सुरेंद्र मोहन लोक प्रशासन विषय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ ‘जूनियर रिसर्च फैलोशिप’ भी अपने प्रथम प्रयास में ही प्राप्त कर चुके हैं।
अपने कार्यक्षेत्र के साथ-साथ उन्हें साहित्य के क्षेत्र में भी खासी रुचि रही है। वे लेखक के साथ ही कवि, अध्यापक और आलोचक भी हैं। ‘हौसलेकी ऊँची उड़ान’ उनकी पहली प्रकाशित कृति है।
इ-मेल : surendrairs@gmail.com