स्वामीनाथन अन्नामलाई एन.आई.एस.एम. सर्टिफाइड रिसर्च एनेलिस्ट हैं। उन्होंने अपना मास्टर्स इन कंप्यूटर एंड इन्फॉर्मेशन नेटवर्क्स एसेक्स विश्वविद्यालय से किया। उन्होंने स्नातक करने के दौरान भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग व निवेश की शुरुआत की। निवेश से प्राप्त आय से अपने खुद के खर्चे चलाए। निरंतर स्टॉक ट्रेडिंग करते रहने से वे वित्तीय रूप से स्वतंत्र हो सके, अर्थात् उन्होंने जो निष्क्रिय आय अर्जित की है, वह उनके खर्चों से कहीं अधिक है।