विशिष्ट समाज -विज्ञानी टी. के. उम्मन सन् 2002 में छब्बीस वर्षों की सेवा के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त हुए । वे इंटरनेशनल सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन और इंडियन सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे । अनेक विदेशी विश्व- विद्यालयों और शोध संस्थानों -में विजिटिंग प्रोफेसर/फेलो भी रहे । प्रो. उम्मन को भारतीय समाज -विज्ञानियों को दिए जानेवाले तीनों प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हैं । उनकी बीस से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं, जिनमें प्रमुख हैं -सिटिजनशिप, नेशनेलिटी ऐंड एथनिसिटी; प्लूरलिज्म, इक्वैलिटी ऐंड आइडेंटिटी तथा क्राइसिस ऐंड कटेशन इन इंडियन सोसाइटी ।