हिंदी साहित्य जगत् की लब्ध-प्रतिष्ठित कवयित्री श्रीमती तारा पांडे एक उत्कृष्ट काव्य-सर्जक थीं। दिल्ली में जनमीं, उत्तरांचल में पली-बढ़ीं, महादेवी वर्मा तथा सुमित्रानंदन पंतजी की समकालीन लेखिका ने चौदह वर्ष की आयु से ही अपनी प्रेरणा के बल पर अनेक काव्य-संग्रह, गीत-संग्रह, गद्य-काव्य एवं लघु कथा-संग्रह वाग्देवी के चरणों में समर्पित किए। साठ वर्षों के साहित्यिक समर्पण के लिए उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख हैं—‘सेकसरिया पुरस्कार’ (1935); उ.प्र. हिंदी संस्थान का ‘साहित्य भूषण सम्मान’ (1998) तथा केंद्रीय हिंदी संस्थान का ‘सुब्रह्मण्यम भारती पुरस्कार’।
विभिन्न समाज-सेवी तथा महिला कल्याण समितियों को इनका सक्रिय सहयोग मिला। एक आदर्श गृहिणी के साथ-साथ साहित्य-सेवा में गहन रुचि रखते हुए भी इन्होंने कभी नाम की चिंता नहीं की थी।
प्रमुख कृतियाँ : ‘सीकर’, ‘शुक-पिक’, ‘आभा’, ‘गोधूलि’, ‘वेणुकी’, ‘अंतरंगिणी’, ‘विपंची’, ‘काकली’, ‘बल्लकी’, ‘पावस’, ‘साँझ’, ‘रंजना’, ‘संबोधिनी’, ‘भावगंधा’, ‘पँखुडि़याँ’, ‘अनल कली’, ‘हिम-पंकज’, ‘पारिजात’, ‘सुघोष’, ‘मणि पुष्पक’, ‘पुष्पहास’, ‘स्मृति सुगंध’ तथा ‘छिन्न तूलिका’ (कविता-संग्रह); ‘रेखाएँ’ एवं ‘गीतों के पंख’ (गद्य काव्य); ‘उत्सर्ग’ (कहानी-संग्रह)।