उदय माहुरकर ‘इंडिया टुडे’ के उप-संपादक और एक राजनीतिक विश्लेषक हैं, जिन्हें नरेंद्र मोदी के संबंध में सटीक चुनाव अनुमान के लिए जाना जाता है। यह एक ऐसा कार्य है, जिसे वे सन् 2002 के गुजरात विधानसभा चुनावों से ही पूरे आत्मविश्वास के साथ, और अकसर धारा के विपरीत चलते हुए, निभाते आ रहे हैं। माहुरकर को प्रधानमंत्री मोदी के मामले में एक्सपर्ट माना जाता है, जिन्होंने बीते तीन दशकों से भी अधिक समय से उनके राजनीतिक तथा प्रशासनिक कॅरियर को करीब से देखा है—उस दिन से, जब 1986-87 में मोदी बीजेपी में इसके मूल संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से आए थे। दिसंबर 2015 में दिल्ली आने के बाद ‘इंडिया टुडे’ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी और उसके साथ ही संघ तथा प्रधानमंत्री कार्यालय की खबरें देते हुए माहुरकर की दक्षता बढ़ गई है। देश की राजधानी में उनके कार्यकाल ने उन्हें मोदी सरकार के विभिन्न पहलुओं पर दुर्लभ अंतर्दृष्टि दी है।