जन्म : 27 फरवरी, 1954 (15 फाल्गुण 2010) धर्मसाल (राजौरी)। शिक्षा : एम.एस-सी. (रसायन शास्त्र), बी.एड., एम.एड., डी.वी.एम.। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से छिटपुट वार्त्ताएँ तथा हिंदी, डोगरी, पहाड़ी एवं उर्दू में कविताएँ आदि प्रसारित। प्रकाशन : ‘लद्दाख एंड हिमालियाज’, ‘कारगिल : दि हार्ट ऑफ हिमालियाज’ (अंग्रेजी), ‘जम्मू पर्यटन एवं दर्शन’ तथा ‘वीर-भद्रेश्वर महिमा’ (हिंदी)। जम्मू-काश्मीर की स्थानीय पत्र-पत्रिकाओं एवं जे. ऐंड के. ऐकेडमी ऑफ कल्चर एंड लैंग्वेजेज द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं—योजना, शिराजा, हमारा साहित्य, लोऽ आदि में स्फुट लेखन। सम्मान : राष्ट्रीय-संघ द्वारा ‘अवंतिक’ सम्मान, डॉ. एस. राधाकृष्णन सम्मान, सरला चौपड़ा मैमोरियल सम्मान। संप्रति : जम्मू-कश्मीर शिक्षा विभाग एवं जवाहर नवोदय विद्यालय (जे.एन.वी.) के पूर्व प्रधानाचार्य।