विकास त्रिवेदी राजस्थान स्थित झीलों के शहर उदयपुर से आते हैं। उन्होंने अंग्रेजी साहित्य, मनोविज्ञान और राजनीति शास्त्र में मास्टर की डिग्री और मनोविज्ञान में पी-एच.डी. की डिग्री हासिल की है। वे अब अपने ज्ञान और पढ़ाई का इस्तेमाल मनोविज्ञान के प्रोफेसर के रूप में पढ़ाने में करते हैं। इस सफल जोड़ी ने एक साथ मिलकर अपनी दूसरी पुस्तक ‘42 डेज ऑफ लव’ को प्रकाशित किया है, जो एक ऑस्ट्रेलियाई समुद्री गोताखोर के असल जीवन के वीरतापूर्ण कारनामों से प्रेरित है।
स्मिता अग्रवाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता से ताल्लुक रखती हैं, जिन्हें बचपन से ही सामान्य पढ़ाई के मुकाबले रचनात्मक कला का अधिक शौक रहा। उन्होंने अकाउंटेंसी में ऑनर्स किया और स्नातक करने के बाद रचनात्मक कार्यों के अपने जुनून को पूरा करने का फैसला किया। इसके अलावा स्मिता एक बेहद जानकार और सफल प्राणिक हीलर भी हैं, एक ऐसी कला जिसका अभ्यास वे पिछले 13 से भी अधिक सालों से कर रही हैं।