₹300
गैजेट से प्रभावित आज की दुनिया में बच्चों का पालन-पोषण भविष्य में गैजेट पर ही निर्भर होता दिखता है, लेकिन इस सबसे हमारा ध्यान खींचकर इस पुस्तक में बच्चों को सफलता प्राप्ति की ओर आकर्षित करती एक रूपरेखा देकर चिंतन के लिए झकझोरने का प्रयास किया गया है।
बच्चों को सफल कैसे बनाएँ? यह हर माता-पिता के लिए चिंता का विषय होता है। विभिन्न माध्यमों से माता-पिता के साक्षात्कार को आधार बनाकर अनुभवों के माध्यम से प्रमुख बिंदुओं का इसमें संग्रह किया गया है। माता-पिता की समस्याएँ बच्चों को कैसे प्रभावित करती हैं, यह स्वयं माता-पिता तो शायद सोचेंगे भी नहीं। इंटरनेट और उसको उपयोग करने की सुविधा जो हम बच्चों को दे रहे हैं, वह कहाँ प्रभाव डाल रहा है; उस विषय में भी चिंतन करने की आवश्यकता है। कुछ वास्तविक घटनाएँ इसमें दी गई हैं, जो बच्चों पर जाने-अनजाने मानसिक दबाव डालती हैं। कुछ उलझे-अनसुलझे विषयों पर भी प्रकाश डाला गया है। लेखका का हर माता-पिता को सजग करने का उत्तम प्रयास है यह पुस्तक।