₹600
बकरी पालन की वैज्ञानिक पद्धतियों पर हिंदी में प्रामाणिक पुस्तकों का बहुत अभाव है। इस अभाव को देखते हुए यह पुस्तक पशु विज्ञान के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी-एच.डी. छात्रों के साथ-साथ शोधकर्ता, पशु चिकित्सक एवं प्रगतिशील बकरी पालकों के लिए लिखी गई है। पुस्तक में बकरी उत्पादन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं उनके निवारण पर उपलब्ध वैज्ञानिक अनुसंधानों की जानकारी एवं व्यावहारिक अनुभव का सरल एवं स्पष्ट तरीके से वर्णन किया गया है।
इस पुस्तक में बकरी प्रबंधन के सभी मूल सिद्धांतों जैसे इनकी वर्तमान स्थिति, सांख्यिकी, नस्ल एवं प्रजनन, आवास व्यवस्था, पोषण के मूल सिद्धांत, स्वास्थ्य और स्वच्छता, कृत्रिम गर्भाधान प्रणाली, देखभाल और प्रबंधन, बकरी आहार एवं उत्पाद के प्रसंस्करण, बकरी पालन में आय-व्यय का लेखा-जोखा, व्यावसायिक बकरी पालन हेतु परियोजना निर्माण एवं बैंक द्वारा वित्तीय सहायता आदि अध्यायों का वर्णन किया गया है।
छात्रों, शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों के साथ-साथ पशु चिकित्सक, पैरा पशु चिकित्सक, बकरी फार्म प्रबंधक, विस्तार कार्यकर्ता, परामर्शदाता, स्वयं-सेवी संस्था, बकरी विकास से जुड़े अन्य पदाधिकारीगण इत्यादि के लिए भी यह पुस्तक बहुत उपयोगी होगी।