₹995
"मनुष्य का जुनून, उसकी समाज के प्रति सकारात्मक सोच उसे एक ऐसे मुकाम पर पहुँचा देती है, जिसकी कल्पना उसने अपने जीवन में कभी नहीं की होगी। विश्व में जितने भी आविष्कार हुए हैं, वह उनकी सकारात्मक सोच का ही एक नतीजा हैं। वरिष्ठ समाजधर्मी एवं राजनेता श्री भगत सिंह कोश्यारी सकारात्मक सोच रखने वाली ऐसी ही एक विभूति हैं। अपने दीर्घ सार्वजनिक जीवन में उन्होंने प्रामाणिकता, सत्यनिष्ठा और राष्ट्रभाव से अपने सभी दायित्वों का सफल निर्वहन किया है।
प्रस्तुत ग्रंथ श्री भगत सिंह कोश्यारी की राजनीतिक जीवनयात्रा है, जो न केवल प्रेरित करती है वरन् राजनीति में उच्च आदर्शों की प्रतिष्ठापना भी करती है। इसमें संसदीय समितियाँ, समाज हित के प्रश्न, बजट पर चर्चा, अविश्वास प्रस्ताव, वेल में आना, बहिष्कार करना, समर्थन देना, संसद् में संसदीय समितियों द्वारा किस तरह समस्याओं का समाधान किया जाता है, आदि कई तरह की प्रणालियों का उल्लेख किया गया है।
सफल राजनेता, समर्पित समाजधर्मी और राष्ट्रनिष्ठ श्री भगत सिंह कोश्यारी की प्रेरक जीवनयात्रा, जो युवाओं और सभी आयु के पाठकों को राजनीतिक-सामाजिक परिदृश्य का एक सार्थक दिग्दर्शन करवाएगी।"