₹500
यह पुस्तक भारत-नेपाल खुली सीमा व्यवस्था के अध्ययन पर आधारित है इसका खुलापन द्विपक्षीय संबंधों को सुचारु और मैत्रीपूर्ण बनाने के साथ-साथ परेशान करनेवाली चुनौतियों और अवसरों को प्रस्तुत करता है। द्विपक्षीय संबंधों का प्रबंधन और समय व स्थिति के साथ उत्पन्न होनेवाली नई समस्याओं को कैसे संबोधित किया जा रहा है, यह भी अध्ययन का विषय है। वैसे भारत और नेपाल ने सीमा को सुव्यवस्थित करने के लिए महत्त्वपूर्ण सुधार करते हुए दिन-प्रतिदिन की समस्याओं से निपटने के लिए तंत्र विकसित किया है। फिर भी अवैध व्यापार और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तत्त्वों द्वारा खुली सीमाओं के दुरुपयोग ने सीमा प्रबंधन को और अधिक जटिल बना दिया है। प्रस्तुत पुस्तक में खुली सीमा को अधिक सुगम, कुशल और विश्वसनीय बनाने के लिए सुधारात्मक उपाय सुझाए गए हैं ।