₹200
स्वतंत्रता के बाद के छह दशकों में भारत ने विकास एवं प्रगति के उल्लेखनीय आयाम तय किए हैं। देश ने विश्व को वैश्विक-आर्थिक नीति-निर्धारण में भी अपनी उपादेयता को आवश्यकता के रूप में स्वीकार करने पर विवश किया है। गौरव के इन सुखद क्षणों में तसवीर का एक दूसरा पहलू भी है, जो मन को बेचैन करता है। अमीरी-गरीबी की बढ़ती खाई, अत्यधिक उत्पादकता के लोभ में अंधाधुंध कीटनाशक एवं रासायनिक खादों के प्रयोग ने जहाँ भूमि की उर्वरा शक्ति को चौपट कर दिया है, वहीं फसलों की पौष्टिकता एवं पर्यावरण संतुलन को व्यापक स्तर पर प्रभावित किया है। कर्ज के दरिया में डूब आत्महत्या कर रहा किसान एवं भौतिकता की चकाचौंध में टूटता पारिवारिक ताना-बाना, वैश्वीकरण की मुक्त व्यापार की अवधारणा ने इन कस्बों एवं गाँवों में भी अपना व्यापक जाल फैला लिया है, जो कि कहीं-न-कहीं सामाजिक न्याय एवं आर्थिक निर्भरता के देखे गए सपनों के अधूरेपन को रेखांकित कर रहा है।
विकास के संग अविकास की चुनौती के इस द्वंद्व को सर्वश्री दत्तोपंत ठेंगड़ी, गोविंदाचार्य, मुरलीधर राव तथा भरत झुनझुनवाला जैसे विचारक-मनीषियों ने अपने चिंतनपरक विचार प्रस्तुत किया है—‘भारतीय सामर्थ्य एवं चुनौतियाँ’ में।
जन्म : 25 सितंबर, 1967 को मुजफ्फरपुर में।
कृतित्व :‘जागा बिहार—जागो बिहारी’ ऑडियो सी.डी. का निर्माण तथा पुस्तक ‘भारतीय सामर्थ्य एवं चुनौतियाँ’ का लेखन व संकलन।
पुरस्कार : वर्ष 1990 में स्काउट गाइड का सर्वोच्च पुरस्कार ‘राष्ट्रपति रोवर सम्मान’।
संप्रति : बी.कॉम. की शिक्षा के पश्चात् पारिवारिक व्यवसाय में रत।
E-mail: deepak.banka51@gmail.com