₹525
प्रस्तुत पुस्तक ' भारतीय कला एवं संस्कृति' संघ एवं राज्यों की सिविल सेवा प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लिखी गयी है।
पुस्तक का उद्देश्य है कि अभ्यर्थी क्रमबद्धता के साथ-साथ भारत की कला, संस्कृति, विरासत और विविधता से भली- भांति परिचित हो सके तथा ज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अपनी विचारधारा को भी समृद्ध कर सके।
इस पुस्तक में तथ्यात्मक ज्ञान के साथ-साथ विकास अनुक्रम, अद्यतन सूचना, आंकड़ों पर आधारित पिक्टोग्राफिकल प्रस्तुति की गयी है।
पुस्तक की विशेषताएँ : * विगत वर्षों के प्रश्नों का प्रवृत्ति विश्लेषण एवं अध्ययन रणनीति दी गयी है। * भारतीय संस्कृति, भारतीय कला, भारतीय विरासत, बिगत वर्षों के प्रश्न व अभ्यास प्रश्न तथा विशेष परिशिष्ट समाहित हैं। * प्रत्येक अध्याय के अंत में सार संचिका तथा अभ्यास प्रश्न दिए गए हैं ताकि विद्यार्थी अल्प समयावधि होने पर उनका पुनराभ्यास कर सके। * विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है ताकि अभ्यर्थी उसके अनुसार अपनी कार्य-योजना और रणनीति बना सके। * भारतीय कला एवं संस्कृति तथा विरासत के कुछ विशिष्ट पहलुओं को विशेष परिशिष्टों में शामिल किया गया है। *« अद्यतन सूचनाओं, आंकड़ों एवं चित्रों को पिक्टोग्राफिकल फार्मेट में इस प्रकार व्यवस्थित किया गया है कि अभ्यर्थी की सुग्राही क्षमता अधिक हो सके और उसकी स्मृति बनी रहे। *« भारतीय कला एवं संस्कृति तथा साहित्य के समसामयिक पहलुओं को भी समाहित किया गया है।