₹500
विगत एक दशक में एक दशक भारत वर्ष ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। आर्थिक रक्षा, आंतरिक सुरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, अंतरिक्ष के क्षेत्र में हुई प्रगति ने अब भारत को विश्व की पाँचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। हम एक नए युग के शिखर पर खड़े हैं, ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि उन परिवर्तनकारी नीतियों और पहलों पर विचार करें, जिनके गर्भ में आने वाला सुनहरा भविष्य आकार ले रहा है। यह पुस्तक एनडीए के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत शासन, विकास और प्रगति के असंख्य पहलुओं पर प्रकाश डालती है और देश के भविष्य के निर्माण के बारे में एक समग्र दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है।
दूरदर्शी नेताओं के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने शासन का नया प्रतिमान स्थापित करने का प्रयास किया है, जो समावेशिता, प्रगति और स्थिरता में निहित है। बीते लगभग दस बरसों में एनडीए ने जाति, पंथ या सामाजिक, आर्थिक पृष्ठभूमि से इतर प्रत्येक नागरिक के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने की दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाई है। इस पुस्तक के माध्यम से हमारा लक्ष्य सरकार की रणनीतियों, नीतियों और उपलब्धियों का एक व्यावहारिक विवरण प्रदान करना है, जिन्होंने हमारे देश के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को नया आकार दिया है।
अमृतकाल में भारत के भविष्य को आकार देती लोककल्याणकारी नीतियों और उनके सफल कार्यान्वयन से भारतवर्ष के रूपांतरण की यशोगाथा बताती विचारप्रधान पुस्तक ।