₹395
"यह पुस्तक बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन (Paper-1 और Paper-2) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए लिखी गई है। इसमें उन सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को समाहित किया गया है, जो BPSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं।
पुस्तक का उद्देश्य अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृत्तियों (Trends) से अवगत कराना है, ताकि वे अपने तैयारी को और प्रभावी तरीके से कर सकें। इसमें 69वीं से लेकर 48वीं मुख्य परीक्षा (Main Papers) तक के सॉल्व्ड पेपर्स (Solved Papers) को शामिल किया गया है, जो अभ्यर्थियों को वास्तविक परीक्षा के अनुभव से रूबरू कराता है।
इसके अलावा, पुस्तक में दिए गए प्रश्नों की विश्लेषणात्मक व्याख्या (Analytical Explanation) से अभ्यर्थियों को समझने में आसानी होगी, और वे प्रत्येक प्रश्न के तात्पर्य और उत्तर को गहराई से समझ सकेंगे। पुस्तक को सरल और सहज भाषा में लिखा गया है, ताकि छात्रों को तैयारी में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न हो।"