₹250
कैंसर का नाम सुनते ही आँखों के सामने मृत्यु तांडव करती नजर आती है। यह एक ऐसा भयंकर रोग है जिसका नाम लेते भी मन काँप जाता है। आज विश्व में रोगों के कारण हो रही मौतों में कैंसर एक प्रमुख कारण है। कैंसर स्त्रा्-पुरुष, बाल-वृद्ध किसी को भी हो सकता है। यह कई प्रकार का होता है, जैसे—मुख कैंसर, गर्भाशय कैंसर, त्वचा कैंसर, आँतों का कैंसर, स्तन कैंसर, जीभ का कैंसर आदि। इनमें कुछ प्रकार अत्यंत भयंकर हैं तो कुछ साध्य भी हैं। उचित खान-पान, रहन-सहन एवं प्रकृति से निकटता इस रोग से बचाव में काफी हद तक कारगर है। प्रस्तुत पुस्तक में कैंसर रोग के होनेवाले कारणों पर विस्तृत दृष्टि डाली गई है तथा इसके बचाव पक्ष पर सकारात्मक एवं सार्थक जानकारियाँ दी गई हैं। हमारा खान-पान एवं रहन-सहन कैसा हो तथा किस प्रकार के वातावरण से बचना चाहिए—इस संबंध में विशिष्ट जानकारी दी गई है।
वरिष्ठ चिकित्सक एवं विद्वान् लेखक का कहना है—‘इस रोग से बचाव के लिए बहुत कुछ हमारे अपने हाथ में है।’ वह ‘बहुत कुछ’ क्या है, इसे प्रस्तुत पुस्तक को पढ़कर ही जाना जा सकता है। यह पुस्तक कैंसर रोगियों, चिकित्सकों, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों तथा सभी स्तर के पाठकों हेतु उपयोगी सिद्ध होगी।
______________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
1. कैंसर क्या है? —Pgs. 7
2. कैंसर और जीन —Pgs. 23
3. तंबाकू और स्वास्थ्य —Pgs. 27
4. कैंसर किनको ज्यादा होने की संभावना रहती है? —Pgs. 33
5. कैंसर से बचाव —Pgs. 37
6. कैंसर के रोगियों का उपचार पूर्व मूल्यांकन —Pgs. 55
7. हारमोन द्वारा कैंसर का उपचार —Pgs. 71
8. कैंसर के रोगी का भोजन —Pgs. 74
9. कैंसर एनोरेक्सिया कैक्सिया सिंड्रोम —Pgs. 79
10. कैंसर से बचाव के लिए निर्देश —Pgs. 84
11. अन्य चिकित्सा पद्धतियों द्वारा कैंसर का उपचार —Pgs. 94
12. फेफड़ों का कैंसर —Pgs. 101
13. गर्भाशय ग्रीवा कैंसर —Pgs. 105
14. बचपन में कैंसर —Pgs. 108
15. स्तन कैंसर का बढ़ता प्रकोप —Pgs. 113
16. रक्त कैंसर (ल्यूकिमिया) —Pgs. 117
17. बड़ी आँतों व मलाशय का कैंसर —Pgs. 120
18. कैंसर से संबंधित कुछ तथ्य —Pgs. 127
शिक्षा : एम.बी.बी.एस., जी.एस.वी.एम., एम.डी. (शरीर क्रिया विज्ञान), के.जी.एम.सी. लखनऊ, लखनऊ विश्वविद्यालय।लगभग 36 वर्षों का शोध अनुभव, विशेष रूप से हृदय क्रिया विज्ञान, पोषक शास्त्र, आई.डी.डी.; 6 एम.डी. और एक पी-एच.डी. छात्रों के शोध ग्रंथ का निर्देशन; लगभग 100 शोधपत्रों का प्रकाशन।
कृतित्व : ‘कैंसर : कारण व बचाव’, ‘विज्ञान मधुमेह बचाव’ तथा कई पुस्तकें प्रकाशनाधीन। लगभग 2800 स्वास्थ्य लेख हिंदी और अंग्रेजी की विभिन्न राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित। विज्ञान गोष्ठियों व कार्यशालाओं में भागीदारी।
सम्मान-पुरस्कार : विज्ञान परिषद् द्वारा ‘डॉ. गोरखनाथ पुरस्कार’, आयुष्मान भोपाल द्वारा सम्मानित एवं सर्वोत्तम शिक्षक फिजियोलॉजी का सम्मान।
संप्रति : आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, शरीर क्रिया विज्ञान विभाग, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हापुड़ (उ.प्र.)।