₹250
यह पुस्तक हर उस व्यक्ति के लिए अनिवार्य है, जो अपनी आजीविका या अपने कॅरियर को शिखर पर ले जाना चाहते हैं। अगर आप समझते हैं कि आपको आज जितना मिल रहा है, उससे कहीं अधिक पाने की योग्यता आप रखते हैं, तो शायद आप सही हैं। यह पुस्तक आपको दिखाएगी कि आप अपनी योग्यता का सही मूल्य कैसे प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपके लिए
21 सूत्रों पर आधारित व्यावहारिक एवं प्रामाणिक तकनीकों की शृंखला प्रस्तुत की जा रही है। इन तकनीकों को यदि आप सही ढंग से अपनाते हैं और इन पर अमल करना आरंभ कर देते हैं तो किसी भी कंपनी या नौकरी में आप एक के बाद एक सीढि़याँ चढ़ते चले जा सकते हैं और तेजी से आगे बढ़ते रह सकते हैं।
इस पुस्तक का एक ही केंद्र-बिंदु है—कॅरियर में सफलता। दूसरे शब्दों में, कॅरियर को सफल बनाना। इस पुस्तक में वर्णित इक्कीस बहुमूल्य सुझावों का एकमात्र उद्देश्य आपके द्वारा अपने लिए चुने गए क्षेत्र में सफलता का उत्कर्ष पाना है।
सफलता के द्वार खोलनेवाली अत्यंत पठनीय पुस्तक।
______________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
आमुख — 7
प्रस्तावना — 11
1. निश्चय करें कि आप वास्तव में चाहते या हैं? — 17
2. सही कंपनी चुनें — 22
3. सही बॉस चुनें — 25
4. सकारात्मक सोच विकसित करें — 29
5. सफल छवि बनाएँ — 32
6. शुरुआत जल्दी करें, अधिक-से-अधिक परिश्रम करें और बाद में भी कायम रहें — 38
7. आगे की ओर ठेलना — 42
8. माँग लें, आप जो चाहते हैं — 45
9. अपनी ईमानदारी की रक्षा किसी पवित्र वस्तु की तरह करें — 49
10. भविष्य के बारे में सोचें — 53
11. अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें — 58
12. परिणामों पर ध्यान केंद्रित करना — 63
13. समस्या का समाधान करनेवाला बनें — 67
14. अपनी जन्मजात रचनात्मकता प्रकट करें — 71
15. हर चीज में लोगों को पहले रखें — 74
16. स्वयं में निरंतर निवेश करें — 77
17. श्रेष्ठता के प्रति वचनबद्ध रहें — 81
18. ग्राहक पर ध्यान केंद्रित करें — 85
19. आधारभूत सिद्धांतों पर फोकस करें — 90
20. अपनी सकारात्मक शति विकसित करें — 93
21. काम जल्दी कराएँ — 97
निष्कर्ष : अपने कॅरियर में तीव्र गति से कदम बढ़ाएँ — 100
दुनिया के विभिन्न देशों में घूम-घूमकर हर साल ब्रायन 2,50,000 लोगों को व्यक्तिगत सफलता से लेकर प्रबंधन नेतृत्व, बिक्री, सार्थक सोच और सफल उद्यमी बनने के गुट बताते हैं। उन्होंने 30 से ज्यादा किताबें लिखी हैं और 300 ऑडियो तथा वीडियो कार्यक्रम बनाकर लोगों का मार्गदर्शन किया हैं। ब्रायन की कई किताबों का अनुवाद अन्य भाषाओं में हुआ है और 52 देशों में लोग उससे लाभान्वित हो रहे हैं। कैंपबेल, फ्रेजर, एडवांस कोचिंग मेंटरिंग प्रोग्राम और कोचिंग एक्सीलेंस प्रोग्राम के भी वे लेखक हैं।
1,000 से ज्यादा आई.बी.एम, मैकडोनेल डगलस सरीखी कंपनियाँ ब्रायन ट्रेसी से परामर्श लेती हैं। 20,00,000 से ज्यादा लोगों को ब्रायन ने व्यक्तिगत तौर पर प्रशिक्षित किया है। उनके विचार प्रामाणिक, व्यावहारिक और तेजी से काम करने की प्रेरणा देनेवाले हैं। उनके पाठक और सेमिनारों में हिस्सा लेनेवाले तथा कोचिंग करनेवाले व्यवसायी हुनर एवं तकनीक सीखकर उसका लाभ उठाते हैं। उसका फायदा उन्हें तुरंत मिलने लगता है। ब्रायन के निर्देशों का अनुसरण करके आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता और अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं।