₹500
हम चौथी औद्योगिक क्रांति के मुहाने पर पहुँच चुके हैं; और यह अब तक के ज्ञात-अज्ञात इतिहास से बिल्कुल अलग तरह की होगी।
भौतिक, डिजिटल और जीव-विज्ञानी विश्व में नई तकनीक के तौर पर चर्चित चौथी औद्योगिक क्रांति हर क्षेत्र, अर्थव्यवस्था और उद्योग पर अपना असर डालेगी और ऐसा करने की इसकी गति अप्रत्याशित होगी। अब तक की उपलब्धि पर गौर करें तो स्टील से 200 गुना मजबूत नैनोमैटीरियल तैयार किया जा चुका है, जो कि इनसान के बालों से दस लाख गुना बारीक भी है। इसके अलावा, 3डी प्रिंटर से तैयार लीवर का प्रत्यारोपण भी किया जा चुका है। सोचिए, ये सब फिलहाल शुरुआती मामले हैं।
चौथी औद्योगिक क्रांति में विश्व-प्रसिद्ध अर्थशास्त्री क्लॉस श्वाब, जो कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष हैं, ने इस क्रांति की राह प्रशस्त करनेवाली महत्त्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को उभारा है; सरकारों, समाज और लोगों पर इसके व्यापक प्रभावों पर चर्चा की है और सभी के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए आक्रामक विचारों को आगे बढ़ाया है।
उत्तम रहन-सहन और उन्नत जीवन का मार्ग प्रशस्त करनेवाली चौथी औद्योगिक क्रांति का दिग्दर्शन करानेवाली पुस्तक।
___________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
प्रस्तावना — Pgs. 7
भूमिका — Pgs. 9
पुस्तक परिचय — Pgs. 11
1. चौथी औद्योगिक क्रांति — Pgs. 19
2. ड्राइवर्स (संचालक) — Pgs. 26
3. प्रभाव/असर — Pgs. 39
आगे की राह — Pgs. 111
आभारोक्ति — Pgs. 119
परिशिष्ट : गहरा बदलाव — Pgs. 122
टिप्पणियाँ — Pgs. 167
प्रोफेसर क्लॉस श्वाब विश्व आर्थिक मंच, सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष हैं। वर्ष 1998 में, उन्होंने सामाजिक उद्यमिता के लिए श्वैब फाउंडेशन की स्थापना की, जो सामाजिक उद्यमिता में ऐसी पहल की पहचान, मान्यता और प्रसार का प्रयास करता है, जिनमें इतनी क्षमता हो कि उन्हें वैश्विक स्तर पर लागू किया जा सके। एक प्रशिक्षित इंजीनियर और अर्थशास्त्री होने के साथ ही प्रोफेसर क्लॉस ने सर्वश्रेष्ठ अंकों के साथ फ्राइबर्ग विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में, स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की उपाधि, तथा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से नागरिक प्रशासन में मास्टर की डिग्री प्राप्त की। उन्हें अनेक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुके हैं